Barbaad Reprise - Female (Movie: Saiyaara)

Barbaad Reprise - Female (Movie: Saiyaara)

Shilpa Rao

Альбом: Saiyaara
Длительность: 2:10
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरी इन बारिशों में बहती ही जाऊँ मैं
जब तू है पास मेरे, ख़ुद को रोक ना पाऊँ मैं
तू जो ये कर रहा है, सहना दुश्वार है
दिल ने तो हाँ किया है, होंठों पे इनकार है

ये जो मुश्किल से दिल को सलामत रखा
इसमें आने दूँ क्या तुझको?
टूट जाएगा दिल, फिर ना जुड़ पाएगा
इसी बात का डर है मुझको

कि हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
कर देगा बर्बाद इश्क़ मुझे
हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे
बेहद, बेशुमार तुम से

हारी मैं, हारी मैं तेरे सामने
हारी मैं, हारी मैं, मेरे यार वे
ਮੈਂ ਤੋਂ ਜਲ ਜਾਣੀ ਵੇ ਤੇਰੀ ਆਗ ਮੇਂ
कर लूँ बर्बादी मैं तेरे प्यार में