Ik Vaari Aa-Nadaan Parindey / Tum Ho Toh (From "T-Series Mixtape, Season 2")

Ik Vaari Aa-Nadaan Parindey / Tum Ho Toh (From "T-Series Mixtape, Season 2")

Shirley Setia

Длительность: 4:24
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

ये इश्क़ की इंतहा लेने लगी इम्तिहाँ
हद से गुज़रने लगी हैं मेरी चाहतें
धड़कन की बेताबियाँ करने लगी इल्तिजा
लग जा गले से ज़रा तो मिले राहतें
जो तुम हो तो ये लगता है
कि मिल गई हर खुशी
जो तुम ना हो ये लगता है
कि हर खुशी में है कमी
तुम को है माँगती
ओ नादाँ
ओ नादाँ परिंदे घर आजा
घर आजा घर आजा घर आजा
नादाँ परिंदे घर आजा
नादाँ परिंदे घर आजा
तू देस विदेस फिरे मारा
तू रात बिरात का बनजारा नादाँ
तुम हो तो गाता है दिल
तुम नहीं तो गीत कहाँ
तुम हो तो है सब हासिल
तुम नहीं तो क्या है यहाँ
ढल रही शाम है दिल तेरे नाम है
इसकी आदत बनी है तेरी यारियाँ
चाँद हूँ मैं तू है तारा इक वारी आ
इक वारी आ भी जा यारा इक वारी आ
है प्यार तो कई दफ़ा किया
तुझसे नहीं किया तो क्या किया
तेरा-मेरा ये वास्ता है इस ज़िंदगी की दास्ताँ
या फिर कोई हमारा पहले से है राबता
तुम को है माँगती ये ज़िंदगी
इक वारी आ आ भी जा
इक वारी आ आ भी जा
इक वारी आ (ओ नादाँ)
जो तुम हो तो ये लगता है
ओ नादाँ
कि मिल गई हर खुशी
तुम हो तो