Chann Chann (From "Munnabhai Mbbs")

Chann Chann (From "Munnabhai Mbbs")

Shreya Ghosal

Альбом: Old Bollywood Songs
Длительность: 7:00
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?
हम्म हम्म हम्म आ आ आ
सन-सन, हवा सन-सन-सन, लहराए क्यूँ?
छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?
ओ, सन-सन, हवा सन-सन-सन, लहराए क्यूँ?

शायद हवा ने सुन लिया
तूने किसी को चुन लिया, हाँ
कंगन, ख-न-न-न-न, खन-खन-खन, क्यूँ खनके रे?
ओ, झाँझर, झ-न-न-न-न, झन-झन-झन, क्यूँ झनके रे?

झंकार तेरे-मेरे प्यार की है
धुन ये मोहब्बत के इक़रार की है

छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?

आ आ आ आ आ आ

मेरी आँचल की लहरों से बादल ने ये पूछा है क्या?
पूछा है बादल ने, "क्या-क्या है आँचल में?"
आँचल में हैं ख़्वाब तुम्हारे
आँचल पर है नाम तुम्हारा
आँचल में है दिल की धड़कन, धड़कन में भी प्यार तुम्हारा

धड़कन की आवाज़ यूँ ढल रही है
पायल पहन कर हवा चल रही है

छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?

आँखों-आँखों में आँखों से इन आँखों का कहना है क्या?
आँखों का कहना है, "आँखों पे रहना है"
आँखें मेरी मंज़र तेरा
इन आँखों में घर है तेरा
सुन लेती हैं मेरी आँखें, जो कहती हैं तेरी आँखें

आँखों में सपने सँवरने लगे हैं
साँसों में घुँगरू बिख़रने लगे हैं

छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?
सन-सन, हवा सन-सन-सन, लहराए क्यूँ?

शायद हवा ने सुन लिया
तूने किसी को चुन लिया, हाँ
कंगन, ख-न-न-न-न, खन-खन-खन, क्यूँ खनके रे?
ओ, झाँझर, झ-न-न-न-न, झन-झन-झन, क्यूँ झनके रे?

झंकार तेरे-मेरे प्यार की है
धुन ये मोहब्बत के इक़रार की है

छन-छन, छ-न-न-न-न, छन-छन-छन, मन गाए क्यूँ?

नि, स, रे, सा; नि, स, रे, सा
आ आ आ आ आ
नि, स, रे, सा; नि, स, रे, सा
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म नि, स, रे, सा