Ab Mujhe Raat Din

Ab Mujhe Raat Din

Sonu Nigam

Альбом: Best Of Sonu Nigam
Длительность: 6:26
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

हम्म ज़ू उ
हम्म  हे हे हे हे
अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है
अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है
क्या कहूँ प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है तुम्हारा ही ख्याल है
हो ओ अहाहा लालला ला ला
अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है
क्या कहूँ प्यार में दीवानों जैसा हाल है

तुम को देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में
डूब गया हूँ इस बेखुदी में
हो ओ अहाहा लालला ला ला
अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है
क्या कहूँ प्यार में दीवानों जैसा हाल है

हर पल ढूंढे नज़र तुम को ही जानेमन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूँ अपना बना लूँ
या फिर नज़र में तुमको छुपा लूँ
हो ओ अहाहा लालला ला ला

अब मुझे रात दिन अब मुझे रात दिन
तुम्हारा ही ख्याल है तुम्हारा ही ख्याल है
क्या कहूँ प्यार में क्या कहूँ प्यार में
दीवानों जैसा हाल है दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है तुम्हारा ही ख्याल है
हो ओ अहाहा लालला ला ला
हो ओ अहाहा लालला ला ला