Beqarar Main Beqarar

Beqarar Main Beqarar

Sonu Nigam

Альбом: Hadh Kar Di Aapne
Длительность: 4:48
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

ओए ओए ओए ओए ओए
ओए ओए ओए ओए ओए

बेकरार मैं बेकरार दिल
बस किसीसे जल्दी से प्यार हो जाए
अबकी साल मेरा ये हाल बस
ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए
किस शहर में रहती है वो उसे
धूधूं यहाँ वहाँ सारा जहां
कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ
हे बेक़रार मैं बेकरार दिल
बस किसीसे जल्दी से प्यार हो जाए
अबकी साल मेरा ये हाल बस
ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए

?

रास्ते में देखूं
कोई आये मेरा दिल लेके जाए
दौड़ी दौड़ी आये और
आके मेरे गले लग जाए
न जाने कब होगा ये मिलान
मैं कब बनूँगा किसी का साजन
न जाने कब होगा ये मिलान मैं कब बनूँगा किसी का साजन
एक तीर बस एक तीर चल जाए
है इस दिल के पार हो जाए
की बेक़रार मैं बेकरार दिल
बस किसीसे जल्दी से प्यार हो जाए

आ आ आ आ

गोरियों के पीछे भाग भाग के
हाय तंग आ गया हूँ रातें जाग जाग के
गोरियों के पीछे भाग भाग के
तंग आ गया हूँ रातें जाग जाग के
कोई मिले तो मैं झूम लूं
बीच सड़क पे चूम लूँ
कोई मिले तो मैं झूम लूं
बीच सड़क पे चूम लूँ
मेरे दिल की डोली है खाली कोई
लड़की आके इस्पे सवार हो जाए
खेल हो शुरू प्यार का
अजी बस अभी जीत हार हो जाए
किस शहर में रहती है वो उसे
धूधूं यहाँ वहाँ सारा जहां
कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ
बेकरार मैं बेकरार दिल
बस किसीसे जल्दी से प्यार हो जाए
अबकी साल मेरा ये हाल बस
ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए
किस शहर में रहती है वो उसे
धूधूं यहाँ वहाँ सारा जहां
कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ कहाँ

या इ ये

बेकरार मैं बेकरार दिल
बस किसीसे जल्दी से प्यार हो जाए
अबकी साल मेरा ये हाल बस
ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाए ऐ ऐ ऐ ऐ