Tu Jo Hans Hans Ke (From "Raja Bhaiya")
Udit Narayan
5:03कुछ गीत लबों पे सजते हैं, कुछ साज़ दिलों में बजते हैं कुछ गीत लबों पे सजते हैं, कुछ साज़ दिलों में बजते हैं जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने कुछ गीत लबों पे सजते हैं, कुछ साज़ दिलों में बजते हैं जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने शाम-सवेरे देखूँ तुमको, कितना सुंदर रूप है शाम-सवेरे देखूँ तुमको, कितना सुंदर रूप है संग तुम्हारा ठंडी छाया, सारी दुनिया धूप है मौसम भी रंग बदलते हैं... मौसम भी रंग बदलते हैं, १०० दीप नज़र में जलते हैं जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने सुनके ऐसी बातें जाने क्यूँ आँखें झुक जाती हैं सुनके ऐसी बातें जाने क्यूँ आँखें झुक जाती हैं कुछ बातें होंठों तक आके जाने क्यूँ रुक जाती हैं ये जीवन अच्छा लगता है... ये जीवन अच्छा लगता है, हर सपना सच्चा लगता है जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने सात समुंदर से भी गहरा, देखो अपना प्यार है सात समुंदर से भी गहरा, देखो अपना प्यार है इस घर में अब हर पल, हर दिन ख़ुशियों का त्यौहार है वो गुज़रे पल याद आते हैं... वो गुज़रे पल याद आते हैं, वो बीते कल याद आते हैं जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने कुछ गीत लबों पे सजते हैं, कुछ साज़ दिलों में बजते हैं जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने