Allah Maaf Kare - Remix

Allah Maaf Kare - Remix

Sonu Nigam | Shilpa Rao

Альбом: Desi Boyz
Длительность: 4:39
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

तुझसे मोहब्बत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गयी अल्लाह माफ़ करे ओ उ ओ ओ
तुझसे मोहब्बत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गयी अल्लाह माफ़ करे

देखा तुझे तो सांसें रुक गयी
सजदे में ये आँखें झुक गयी

तेरी इबादत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गयी अल्लाह माफ़ कर

ये दिन जवानी के दिल की कहानी के ऐसे बिताता हूँ मैं
तेरे ख्यालों में अपने सवालों में उलझा सा जाता हूँ मैं
ये दिन जवानी के दिल की कहानी के ऐसे बिताता हूँ मैं
तेरे ख्यालों में अपने सवालों में उलझा सा जाता हूँ मैं

हो लड़ते लड़ते आँखें लड़ गयी
दिल की बातें आगे बढ़ गयी
थोड़ी शरारत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
मेरी तोह सुध बुध खो गयी अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गयी अल्लाह अल्लाह अल्लाह

तौबा तौबा तेरे प्यार में
लुट गया इक़रार में
तौबा तौबा तेरे प्यार में
लुट गया इक़रार में
तौबा तौबा तेरे
लुट गया
तौबा तौबा तौबा तौबा तौबा तौबा

माना ज़माना ये देता है ताना ये थोड़ा आवारा हूँ में
जो भी हूँ जैसा हूँ ऐसा या वैसा हूँ अब तोह तुम्हारा हूँ मैं
माना ज़माना ये देता है ताना ये थोड़ा आवारा हूँ में
जो भी हूँ जैसा हूँ ऐसा या वैसा हूँ अब तोह तुम्हारा हूँ मैं

हो आते जाते देखूं तुझको
जाने हुआ है ये क्या मुझको

सबसे बग़ावत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
सारी शराफत खो गयी अल्लाह माफ़ करे
तुझसे मोहब्बत हो गयी अल्लाह माफ़ करे
तौबा क़यामत हो गयी अल्लाह माफ़ करे