Shiv Ka Naam Lo

Shiv Ka Naam Lo

Sonu Nigam

Альбом: Mahashiv Jagran
Длительность: 5:55
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
हर संकट में ॐ नमो शिवाय
बस ये नाम जपो
शिव का नाम लो
जय शम्भु कहो
जय शम्भु कहो
जब कोई मुश्किल आन पड़े तो
भोले नाथ रटो
शिव का नाम लो

शिव ही पालन हारा है
शिव ही पालन हारा है
सब का वो रखवाला है
सब का वो रखवाला है
शिव ही पालन हारा है
शिव ही पालन हारा है
सब का वो रखवाला है
सब का वो रखवाला है
हर हर गंगे, हर हर गंगे
हर हर गंगे, बम बम भोले

शिव के चरणों में है चारो धाम
चारो धाम
देवों में भी शिव जी हैं प्रधान
हैं प्रधान

सब का बस वो ही एक स्वामी है
दान जिसका है धरम, ऐसा दानी है
जग का है वो पिता
जग का है वो पिता
ओ
इतना जान लो
शिव का नाम लो
जय शम्भु कहो
जय शम्भु कहो

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो
भोले नाथ रटो
शिव का नाम लो
जय शिव शंकर, भवानी शंकर, जय नटराजन
जय शिव शंकर, भवानी शंकर, जय नटराजन
जय शिव शंकर, भवानी शंकर, जय नटराजन
जय शिव शंकर, भवानी शंकर, जय नटराजन

शिव की महिमा सब से है महान
है महान
प्रेम दया का दूजा है ये नाम
है ये नाम

विष अमृत मान कर पी लिया जिसने
हर प्राणी का कल्याण किया जिसने
द्वारे पे शिव खड़े
द्वारे पे शिव खड़े
हो
तुम पहचान लो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
हर संकट में ॐ नमो शिवाय
बस ये नाम जपो
शिव का नाम लो
जय शम्भु कहो
जय शम्भु कहो

जब कोई मुश्किल आन पड़े तो
भोले नाथ रटो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो
शिव का नाम लो