Ada
Sonu Nigam
4:47कल तक मुझे थी ना खबर, किस चीज़ को कहते है प्यार तेरी खुशी की खातिर एब्ब, खुद को बदल दूँगा मई यार मैने दिल तुझको दिया मैने दिल तुझको दिया, इश्स के सिवा कुच्छ ना किया मैने दिल तुझको दिया, इश्स के सिवा कुच्छ ना किया चाहे सब ही खुदा, मुझको मिले प्यार तेरा मैने दिल तुझको दिया, इश्स के सिवा कुच्छ ना किया मुझसे ख़ाता हो तो गई, अब क्या करू ये तो बता तुमने सनम जो है किया, मिलनी तो है उसकी सज़ा सोचा नही, समझा नही, चाहा नही, पर हो गया सोचो ज़रा, समझो ज़रा, अच्च्छा नही, जो है किया मैने दिल तुझको दिया, इसके सिवा कुच्छ ना किया मैने दिल तुझको दिया जब तू चले दुनिया चले, जब तू रुके दुनिया रोके बदले नज़र मुझसे जो तू, धड़कन मेरी रुकने लगे क्या मई काहु कैसा है तू, बस प्यार का चेहरा है तू मुश्किल तो है कहना मगर, कहती हू मई मेरा है तू मैने दिल तुझको दिया, इश्स के सिवा कुच्छ ना किया चाहे सब ही खुदा, मुझको मिले प्यार तेरा मैने दिल तुझको दिया, इश्स के सिवा कुच्छ ना किया मैने दिल तुझको दिया