Yeh Dil To Mila Hai

Yeh Dil To Mila Hai

Sonu Nigam

Длительность: 5:33
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

ये दिल तो मिला है सिरफ
तुझे प्यार करने के लिए
ये आंखे मिली हैं बस
तेरा दीदार करने के लिए
तौबा मेरी तौबा सोचा भी
नहीं था ऐसा हाल होगा इश्क में
ये दिल तो मिला है सिरफ
तुझे प्यार करने के लिए
ये आंखे मिली हैं बस
तेरा दीदार करने के लिए
तौबा मेरी तौबा सोचा भी
नहीं था ऐसा हाल होगा इश्क में
ये दिल तो मिला है सिरफ
तुझे प्यार करने के लिए
ये आंखे मिली हैं बस
तेरा दीदार करने के लिए

क्यो जेन क्यो यू लगान
बदला मेरा बेखबर है मन्न
इश्क का है ये कौनसा मकामी
ना मिले यह एक पल आराम
बेचेन कर्ण लगा
हैं ये दिवानापन
ये धड़कन मिली हैं सिरफ
तुझे प्यार करे के लिए
ये आंखे मिली हैं बस
तेरा दीदार करने के लिए

प्यार के गली ख्वाब का शहर
हर जग तुझे देखे नज़र
जोर ना चले जज़बात पर
दे दिया तुझे जानो जिगर
तेरे बिना अब तो मुश्किल
हैं ऐ मेरा गुजर
ये सांसे मिली हैं सिरफ
तुझे प्यार करने के लिए
ये आंखे मिली हैं बस
तेरा दीदार करने के लिए
तौबा मेरी तौबा सोचा भी
नहीं था ऐसा हाल होगा इश्क में
ये दिल तो मिला है सिरफ
तुझे प्यार करने के लिए
सिर्फ तुझे प्यार करने के लिए