Whistle Baja - Slow Reverb
Sonu Worldwide, Manj (Feat Raftaar), & Nindy Kaur (Feat Raftaar)
4:02प्यार तुझे तगड़ा किया प्यार तुझे तगड़ा किया प्यार तुझे तगड़ा किया यार मेरे साथ बोल काहे झगड़ा किया बोल काहे झगड़ा किया कहे तूने झगड़ा किया यार धोखा दिया तो इक बेवफा का माथे पे स्टाम्प लगेगा तेरी वजह से सांसों पर मेरी जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा हे बेबी तुझे पाप लगेगा हे बेबी तुझे पाप लगेगा हे बेबी तुझे पाप लगेगा हो हो हो हो हो हो हो हो हो पा पा पा पाप लगेगा लेके जरा सस्ता सा फूलों का गुलदस्ता जब तुझसे मिलने आया था बोली थी तू चीपा चल निकल ले बस डिपो मुझको टरकाया था सोचा था क्या और तू निकली क्या क्या बेबी तुझे पाप लगेगा बेबी तुझे पाप लगेगा बेबी तुझे पाप लगेगा मेरे ही खर्चे पे छूटी माने फोटो मगर तू अकेले खिचिये ऊपर से खा पी के जल्दी सो जाए बेबी तुझे पाप लगेगा मैं तेरे बर्थडे पर पार्टी रखूं और तू अपने एक्स को उसपे बुलाये केक का टुकड़ा भी उसे खिलाएं बेबी तुझे पाप लगेगा हो हो हो हो हो हो हो हो हो पा पा पा पाप लगेगा हो हो हो हो हो हो हो हो हो बेबी तुझे पाप लगेगा