Baby Tujhe Paap Lagega - Lofi

Baby Tujhe Paap Lagega - Lofi

Sonu Worldwide, Himesh Reshammiya, & Sachin-Jigar

Длительность: 3:07
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

प्यार तुझे तगड़ा किया
प्यार तुझे तगड़ा किया
प्यार तुझे तगड़ा किया यार
मेरे साथ
बोल काहे झगड़ा किया
बोल काहे झगड़ा किया
कहे तूने झगड़ा किया यार
धोखा दिया तो इक बेवफा का
माथे पे स्टाम्प लगेगा
तेरी वजह से सांसों पर मेरी
जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा
हे बेबी तुझे पाप लगेगा
हे बेबी तुझे पाप लगेगा
हे बेबी तुझे पाप लगेगा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
पा पा पा पाप लगेगा
लेके जरा सस्ता सा
फूलों का गुलदस्ता जब
तुझसे मिलने आया था
बोली थी तू चीपा
चल निकल ले बस डिपो
मुझको टरकाया था
सोचा था क्या और तू
निकली क्या क्या
बेबी तुझे पाप लगेगा
बेबी तुझे पाप लगेगा
बेबी तुझे पाप लगेगा
मेरे ही खर्चे पे छूटी माने
फोटो मगर तू अकेले खिचिये
ऊपर से खा पी के जल्दी सो जाए
बेबी तुझे पाप लगेगा
मैं तेरे बर्थडे पर पार्टी रखूं
और तू अपने एक्स को उसपे बुलाये
केक का टुकड़ा भी उसे खिलाएं
बेबी तुझे पाप लगेगा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
पा पा पा पाप लगेगा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
बेबी तुझे पाप लगेगा