Tadpaave Ishq Mein

Tadpaave Ishq Mein

Sreerama Chandra

Длительность: 4:30
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

तड़पावे इश्क़ में
बैरी जिया ओ रब्बा वे
तड़पावे इश्क़ में
बस मेरा हन अब कहाँ वे
तड़पावे इश्क़ में

जाने हुआ कब से शुरू
ऐसा सितम हाए रे
नींदों पे है ठहरे हुवे
तेरे ख्वाबों के दायरे
सब से हुआ महरूम ये
जब से तुझे चाहे रे

हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे
हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे

मुझपे हुआ है जो तेरा असर
आने लगा अब तो सबको नज़र
खामोश हैं बातें, चुप है ज़ुबान
कहना लगी आखें सब कुछ मगर
जब ऐसे तू शरमाये रे
दिल को बड़ा धड़काए रे
जाने ना जो कर जाए तू पिया
हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे
हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे

हन..मेरे लबों पे है
शाम-ओ-सुबह अब दास्तान तेरी क़िस्सा तेरा
शामिल है तू मुझ में कुछ इस तरह
हर साँस में अब है हिस्सा तेरा

नज़रें तेरी बहकाय रे
हौले से कुच्छ कह जाए रे
बेचैन सा रह जाए रे जिया
हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे
हाए इश्क़ जो कर बेता
नैनो पे जो मार बेता
इक पल भी ना दिल को चैन आए रे