Sooraj Hi Chhaon Banke (From "Salaar Cease Fire - Hindi")
Menuka Poudel
3:18यारा यारा अंधेरोन के बीच रोशनी यारा जान ख़ुदग़रज़ई के बीच है क़ुर्बानी यारा नफ़रत से ही सींची ये ज़मीन यारा दुश्मन के ही बीच ये यारी मतलबी सी इश्स दुनिया में देखो है बेगरज़ दोस्ती जान दे दे वू जो दे दी ज़ुबान यारा ऐसी दोस्ती जो हो वफ़ा का फरमान यारा रातों के साए में ही दिन मिले ज़हरीले प्याले में जीवन मिले साथ आए तो मिलकर कर दे हैरान यारा हाथ मिल जाए थम जाए ये जहाँ यारा