Main Nahi Toh Kaun

Main Nahi Toh Kaun

Srushti Tawade

Альбом: Mtv Hustle 2.0
Длительность: 2:47
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

अये, ये वही हैं ना? hustle वाली स्रुष्टि
भाई, rapper बन गयी ये रातों रात
Writter हैं भाई rapper ऐसे ही नहीं बनते
सुने नहीं क्या उसके गाने
अबे, rapper वाली vibe नहीं हैं बे
बाकी सब को देख, और उसको देख
एक diss करवा दिया ना, career  ख़तम
उसके बस की नहीं हैं बे ये सब

ए, ए, ए, ए!
मैं नहीं तो कौन बे
हाँ? हाँ
मैं नहीं तो कौन बे
बोल, बोल, बोल.
मैं नहीं तो कौन बे
है कौन इधर
मैं नहीं तो कौन

माना rapper वाली vibe नहीं हैं okay
पर ऐसा नहीं की versatile नहीं हैं, okay हैं?
रुको ज़रा, सबर करो
कौन बोला diss मेरा style नहीं हैं? अब लो
Today, I’m thinking imma open the confession box
And let me start with the little one
The paradox अदेय पाते सब की
छोरा से सियाना इतना
थार वेच मारदा अये docs पे docs पे docs
अगला कौन? अगला कौन आना चाहेगा ?
सनी, आजा! बाकी कोई नहीं आएगा
dubai का शेख काफी flexy लग रहा था
diss करना नहीं था, कर दिया, क्यूँ की
Sexy लग रहा था
क्यूँ की से याद आया, Qk भी हैं लाइन में
मराठी पोट्टी पहा काशी करायली enlightenment
कोई हैं जो बैठा उड़ने को तैयार. और वो
एक टांग रखे खिड़की टे बाहर
हलके में लिया बॉडी देख छोरा लम्बरदार
सारे देखे घूर अब million ते नंबर पर
एक minute, hit किया ही नहीं
मैंने shoot out  दिया, दिस्स किया ही नहीं
उह-हुह-हुह-हुह! एक और chance
और इस बार तो ना लेवल advance
देखो, ये जो चार हैं ना, हमारे squad bosses
उन् में बैठी अकेली हैं गॉडेस ऑफ़ द goddesses
King size show में बैठा king size king हैं, बेटा
opps एक और hit hit machine हैं
एप्र दा कॉके छेरे देबे ना
होक ओन्ने ओट्टाचार किन्बा झामेला
पर मेरे वाले sward boss अलग हैं सभी से
कभी सुन-ना गाना ‘Hancock ’, अलग हैं सभी से
यार, मैंने सोचा था कि beef ही करुँगी
मुझे लगा भी नहीं था तारीफ़ ही करुँगी
इससे पहले की बेइज़्ज़त्ती extreme  हो जाए
बोलो, किसे करूँ diss के redeem  हो जाए

I’m kinda, I’m kinda getting a vibe
That everybody wanna hear about बादशह भाई
But बादशाह को कभी कोई diss नहीं करता
तोह मेरे पास अभी कोई रास्ता नहीं
इन्ही के गानों पे ज़माना चला दो
Saturday Saturday  रोज़ाना चला दो
देखा? किसीको diss नहीं किया
हाँ, अभी तक मैंने वैसा strees नहीं लिया
तोह क्या मैं rapper नहीं हूँ
और diss वाले रैपरों से बेटर नहीं हूँ
खुद की आँखों में ऊंचा दिखने नहीं आता
कभी-कभी लगता हैं मुझे लिखना नहीं आता
Hold on , बे
मैंने chill kinda guy
मैंने लिखा छोटा don, बे
अबे, मैं नहीं तोह मैं नहीं तोह कौन बे
हाँ-हाँ मैं नहीं तोह कौन बे
बोल बोल बोल
मैं नहीं तोह कौन बे
है कौन इधर
स्रुष्टी नहीं तोह कौन
नहीं कर पायी न diss
बोला ना मैं
Wack rapper हैं, Wack rapper