Dil Tujhpe Aa Gaya

Dil Tujhpe Aa Gaya

Stebin Ben

Альбом: Dil Tujhpe Aa Gaya
Длительность: 3:28
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

आ मोहब्बत हुई है
ये पता चल गया है
साफ़ दिखने लगा है
जो मेरा था वो तेरा हो गया

हो

दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया
दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया

मेरी ज़िंदगी में कुछ नया हो गया है
मुझको भी लग रहा है
जो मेरा था वो तेरा हो गया

ओओ

दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया
दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया

इतना ज़्यादा प्यार जताना
जो मैं बोलूं वो कर जाना
राह पे यूँ ही चलते चलते
मेरा कहने पे मुड़ जाना

हो रोके चाहे लाख ज़माना
मुश्किल है मेरा रुक पाना
मैंने तो ये सोच लिया है
डोली में तेरी घर जाना

तेरी बात सुनके ये ज़मीन रुक गई है
आसमान चल पड़ा है
इश्क़ पहले से गहरा हो गया

हो

दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया
दिल तुझपे आ गया आ गया दिल तुझपे आ गया ओओ