Deewaniyat (From "Ek Deewane Ki Deewaniyat") (Original Motion Picture Soundtrack)
Vishal Mishra
4:18आ आ आ आ आ लब पे तेरा ही नाम मेरे रोज़ सुबह से शाम मेरे ये सारी रौनकें मेरी, सब तुझसे ही है बेहद तेरे क़रीब हूँ मैं तो तेरा नसीब हूँ सारी लकीरें हाथों की तुझसे ही है चाहे हो कोई भी घड़ी, तू बिसरता नहीं चाहूँ या ना चाहूँ मैं, चाहे जहाँ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया दिल को करार आ गया तेरा ख़याल आ गया इश्क़-ए-दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का उभरूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता तेरा ख़याल आ गया आख़िरी साँस तक बस तुझे ही चाहूँगा दूरियाँ कह रही, एक दिन तुझे पाऊँगा तेरी लगन, तेरी सनक सर पे सवार है चाहे हो कोई भी घड़ी, तू बिसरता नहीं चाहूँ या ना चाहूँ मैं, चाहे जहाँ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया दिल को करार आ गया तेरा ख़याल आ गया साथ में तू नहीं, तेरा ग़म मेरे पास है तू मेरी उम्मीद है, तू मेरा एहसास है तू है मेरी, सिर्फ़ मेरी, क्यों ऐतबार है चाहे हो कोई भी घड़ी, तू बिसरता नहीं चाहूँ या ना चाहूँ मैं, चाहे जहाँ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया तेरा ख़याल आ गया दिल को करार आ गया तेरा ख़याल आ गया इश्क़-ए-दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का (मेरी रूह तक) उभरूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता (इश्क़ तेरा) इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ (तेरा इश्क़ मेरा) इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता (नाम है) इश्क़-ए-दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का (तेरे बिना) उभरूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता (मैं जियूँ कैसे) इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ (के तेरा इश्क़ मेरी) इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता (जान है) तेरा इश्क़ मेरी जान है