Paisa Mix

Paisa Mix

Sukhwinder Singh, Sumitra Iyer, & Prashant Pandey

Альбом: Rakht Charitra
Длительность: 4:37
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

हे पैसे वाला, हे पैसे वाला
पैसे वाला, पैसे वाला मुर्दाबाद
मुर्दाबाद मुर्दाबाद
पैसे वाला, पैसे वाला, तू पैसे वाला
हे खल पीठ पीट के तू रेत बन गया
गरीब तेरी मुर्गी की धक बन गया
ले माजे से छाबा जा छबा जा
ये जमीदार का है काट राजा
निकले ये तेरा जनजा
पैसे वाला, हे पैसे वाला
ऐसे वाला मुर्दाबाद,
मुर्दाबाद मुर्दाबाद
गरीबो के सीने पे चल रही है चले
सादी सरकारे तेरी, भुजे तलवारे तेरी
हे खल पीट पीट के
तू रेत बन गया,
गरीब तेरी मुर्गी की धक बन गया
पैसे वाला, हे पैसे वाला
हे पैसे वाला

एक में तू सोता है,
जी में तू खाता है
हम तू खा राखी
तेरे बाप का क्या जाता है
जा चुटिया
विदेसी शर्ट फारे
कपड़े पे दो दांत है
हमारे सर पे थोडा
तेल भी बर्दाश नहीं
यू ब्लडी पैसे वाला
अपने पैसे को अपने में तू बाते
मधु बन कोई सहद छटे
जमीदारी चली गई अब क्यो गुलाम है
खास कब खास नहीं आम तो फिर आम है
हे पैसे वाला जा रे साला पैसे वाला
मौत को इस दिन का चक्कर चला जाए
मौत को इस दिन का चक्कर चला जाए
तितिया बन के जहरीली साप को खा जाए
हे पैसे वाला, जा पैसे वाला
हे पैसे वाला पैसे वाला
जा जा जा पैसे वाला
पैसे वाला पैसे वाला