Aap Se Humko Bichhade Huye

Aap Se Humko Bichhade Huye

Suman Kalyanpur

Альбом: Vishwas
Длительность: 4:14
Год: 1969
Скачать MP3

Текст песни

आपसे हमको बिछड़े हुए
आपसे हमको बिछड़े हुए
एक ज़माना बीत गया
अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
एक ज़माना बीत गया
आपसे हमको बिछड़े हुए
एक ज़माना बीत गया

आपसे मिल के इन आँखों ने
कितने ख्वाब सजाये थे
जिस गुलशन में हमने मिल के
गीत वफ़ा के गाये थे
उस गुलशन को उजड़े हुए
उस गुलशन को उजड़े हुए
एक ज़माना बीत गया

अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
एक ज़माना बीत गया

किस्मत हमको ले आई है
गुलशन से वीराने में
आंसू भी नाकाम रहे है
दिल की आग बुझाने में
इस वीराने में जलाते हुए
इस वीराने में जलाते हुए
एक ज़माना बीत गया
आपसे हमको बिछड़े हुए
एक ज़माना बीत गया

अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
अपना मुकद्दर बिगड़े हुए
एक ज़माना बीत गया