Mere Sang

Mere Sang

Sunidhi Chauhan

Альбом: New York
Длительность: 6:28
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

ओ, माहिया, ओ, माहिया
ओ, माहिया, ओ, माहिया

Oh-ooh-whoa
How can I love you more?
Oh-ooh-whoa
How can I love you more?

मेरे संग तो चल ज़रा, क्यूँ दिखे डरा-डरा?
मेरे संग तो चल ज़रा, क्यूँ दिखे डरा-डरा?
चल, तुझको आ छुपा लूँ अपनी मैं बाँहों में
चल, ख़्वाब कुछ सजा दूँ तेरी इन निगाहों में

मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार
मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार

ओ, माहिया, ओ, माहिया
ओ, माहिया, ओ, माहिया

Oh-ooh-whoa
How can I love you more?
Oh-ooh-whoa
How can I love you more?
(How can I love you more?)

हँस दे ज़रा सा तू, तेरी हँसी से मेरे कल हों हसीं
बस इतना चाहूँ मैं इस ज़िंदगी से, ज़्यादा कुछ नहीं
हँस दे ज़रा सा तू, तेरी हँसी से मेरे कल हों हसीं
बस इतना चाहूँ मैं इस ज़िंदगी से, ज़्यादा कुछ नहीं

मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार

ओ, माहिया, ओ, माहिया

रुकना ना राहों में, रोकें अगर कल तुझे परछाइयाँ
संग तेरे मैं भी हूँ, तन्हा नहीं हैं तेरी तन्हाइयाँ
(I'm mad at you, baby, yeah)
रुकना ना राहों में, रोकें अगर कल तुझे परछाइयाँ
संग तेरे मैं भी हूँ, तन्हा नहीं हैं तेरी तन्हाइयाँ

मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार

मेरे संग तो चल ज़रा, क्यूँ दिखे डरा-डरा?
मेरे संग तो चल ज़रा, क्यूँ दिखे डरा-डरा?
चल, तुझको आ छुपा लूँ अपनी मैं बाँहों में
चल, ख़्वाब कुछ सजा दूँ तेरी इन निगाहों में

मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार
मैं जो संग हूँ, तेरे रंग हूँ, राहों से तेरी चुन लूँ मैं ख़ार
हर लम्हा यूँ गुज़रे कि गहराता जाए प्यार

ओ, माहिया, ओ, माहिया
ओ, माहिया, ओ, माहिया
(How can I love you more?)