Tumse Milke
Asha Bhosle
5:14अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे अपनी आँखों में रहते है हरदम जवां जवां जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे इक तोह हँसि चेहरा उसपे यह काफ़िर अदायें तौबा तौबा बिन पुछे दिल में उतर जानेवाली निगाहें तौबा तौबा जलवे जो है तुझमे सनम ऐसे हंसी कहाँ जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे सीने से लग जा ज़रा और भी मेरे दिलबर आये मजा दिन है मोहब्बत के चढाती जवानी का यारों छाया नशा होने लगे हम पे अजीब खुद ही मेहरबान जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे मैं तेरी आँखों से पी के बहकने लगा हूँ जानो जिगरइसे में अब्ब और न जाने क्या गुल खिलेंगे किसको खबर आ लूट ले मस्ती में हम मिलके मेरी जान जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे अपनी आँखों में रहते है हरदम जवां जवां जलवे अंदर बाहर बाहर अंदर हम है जहां वह जलवे