Notice: file_put_contents(): Write of 691 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Suresh Wadkar | Anuradha Paudwal - Dulhan Tujhe Banaunga | Скачать MP3 бесплатно
Dulhan Tujhe Banaunga

Dulhan Tujhe Banaunga

Suresh Wadkar | Anuradha Paudwal

Альбом: Paraya Ghar
Длительность: 5:56
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

ओ

दुल्हन तुझे बनाऊँगा
प्यार तुझे सिखलाऊंगा
दुल्हन तुझे बनाऊँगा
प्यार तुझे सिखलाऊंगा
देख न कर इंकार
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए
दुल्हन तेरी बन जाउंगी
प्यार से मांग सजाऊंगी
दुल्हन तेरी बन जाउंगी
प्यार से मांग सजाऊंगी
मुझको कहा इंकार
मैं तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
मैं तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
दुल्हन तुझे बनाऊँगा
दुल्हन तेरी बन जाउंगी

तेरी आँखों से नींदें
चुरा लूँगा मैं
चुरा लूँगा मैं
तेरे होठों से सुर्खी
उदा लूंगा मैं
उदा लूंगा मैं
तुझको बाहों में
अपनी छुपा लूँगा मैं
जगु और तुझको जगाउंगा मैं
देख न कर इंकार
मै तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए
दुल्हन तुझे बनाऊँगा
प्यार तुझे सिखलाऊंगा
मुझको कहा इंकार
मैं तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
मैं तेरी हो गयी उम्र भर के लिए

गीत गूंजेंगे पायल की झंकार के
फूल महकेंगे हरसू मेरे प्यार के
गीत गूंजेंगे पायल की झंकार के
फूल महकेंगे हरसू मेरे प्यार के
भूल जाउंगी ग़म सारे संसार के
पहले ज़रा शर्माउंगी
बाहों में फिर आ जाउंगी
मुझको कहा इंकार
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए
मैं तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
दुल्हन तुझे बनाऊँगा
प्यार तुझे सिखलाऊंगा
देख न कर इंकार
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए
मै तेरी हो गयी उम्र भर के लिए
तू मेरी हो गयी उम्र भर के लिए