Main Tera Pagal Premi

Main Tera Pagal Premi

Suresh Wadkar & Sadhna Sargam

Длительность: 7:43
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

मैं तेरा पागल प्रेमी तू मेरी दीवानी
मैं तेरा पागल प्रेमी तू मेरी दीवानी
दिल के लहू से हमने लिखी है
अपनी प्रेम कहानी अपनी प्रेम कहानी
तू मेरा पागल प्रेमी मैं तेरी दीवानी
तू मेरा पागल प्रेमी मैं तेरी दीवानी
दिल के लहू से हमने लिखी है
अपनी प्रेम कहानी अपनी प्रेम कहानी मैं तेरा पागल प्रेमी

अपने दिलों के अफसानों को साथी नया मोड़ देंगे हम
इस दूसरे की मोहब्बत में दोनों जहां छोड़ देंगे हम
अपने दिलों के अफसानों को साथी नया मोड़ देंगे हम
इस दूसरे की मोहब्बत में दोनों जहां छोड़ देंगे हम
एक नया जोश है इस नई आश है
धड़कनें कह रही प्यार की प्यास है
चाहत बड़े तूफान की रोके रुके न रवानी
तू मेरा पागल प्रेमी मैं तेरी दीवानी दिल के लहू से हमने लिखी है
अपनी प्रेम कहानी अपनी प्रेम कहानी मैं तेरा पागल प्रेमी

सीने में अपने छुपा के हम रखेंगे उल्फ़त की यादों को
हम आख़िरी सांस तक दिलबर तोड़ेंगे ना कसमों वादों को
सीने में अपने छुपा के हम रखेंगे उल्फ़त की यादों को
हम आख़िरी सांस तक दिलबर तोड़ेंगे ना कसमों वादों को
जो तेरा वो मेरा दर्द क्या क्या खुशी अब तेरे नाम है इन लबों की खुशी
तेरी मेरी सांसें मिली खिलने लगे ज़िंदगानी
मैं तेरा पागल प्रेमी तू मेरी दीवानी दिल के लहू से हमने लिखी है
अपनी प्रेम कहानी अपनी प्रेम कहानी
तू मेरा पागल प्रेमी मैं तेरी दीवानी तू मेरा पागल प्रेमी
मैं तेरी दीवानी दिल के लहू से हमने लिखी है अपनी प्रेम कहानी अपनी प्रेम कहानी