Aye Bachchu

Aye Bachchu

Suzanne, A.R. Rahman, & Prasoon Joshi

Альбом: Ghajini
Длительность: 3:48
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

झूम ले झूम झूम झूम झूम के झूम
पैरों में ता ता थैया तुम तुमके तुम
झूम ले झूम झूम झूम झूम के झूम
पैरों में ता ता थैया तुम तुमके तुम

ए बच्चु तू सुन ले
मेरे दिल का यह order
अब खुल के जी ले तू
कोई सीमा ना border
हल्का सा नशा है
मस्ती की wine में
जीने का है चस्का
तो आ जा line में
सुनो यारो सुनो के राज़ गहरे
किश्तों में क्या जीना
लम्बी सांस लो ज़रा

मुठियों को किस्सो ना
इन्हे खोल दो
दिल में क्या रखना
चालक बोल दो
गुनगुना लो
मुस्कुरा लो
ज़िन्दगी तो सिखाती है यही
लहरा लो
बलखालो
हम क़ैदी तो नहीं
झूम ले झूम झमा झूमा के झूम
पैरों में ता ता थैया तुम तुमके तुम
लहरों के संग चप चाप चपके चम्
दोल तू दम दम दम दुमके दम
झूम ले झूम ज़रा
ओह ज़रा झूम ले झूम ज़रा
होऊ
सुनो यारो सुनो के राज़ गहरे
किश्तों में क्या जीना
लम्बी सांस लो ज़रा
मुठियों को किस्सो ना
इन्हे खोल दो
दिल में क्या रखना
चालक बोल दो बोल दो

ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना

ओह झूमो ज़रा ये भी क्या है जीना
ओह झूमो ज़रा चल के मसिना
ओह झूमो ज़रा तुम हो नगिना
झूमो झूमो झूम झूम मेरे संग
मस्तियों की कश्ती खोलो
किनारों को bye bye बोलो
आओ ना हवाओं संग हो लो
डोलो डोलो डोलो डोलो मेरे संग

ए बच्चु तू सुन ले
मेरे दिल का यह order
अब खुल के जी ले तू
कोई सीमा ना border
हल्का सा नशा है
मस्ती की wine में
जीने का है चस्का
तो आ जा line में

झूम ले झूम झमा झूमा के झूम
पैरों में ता ता थैया तुम तुमके तुम
लहरों के संग चप चाप चपके चम्
दोल तू दम दम दम दुमके दम
झूम ले झूम झमा झूमा के झूम
पैरों में ता ता थैया तुम तुमके तुम
लहरों के संग चप चाप चपके चम्
दोल तू दम दम दम दुमके दम
झूम ले झूम ज़रा
ओह ज़रा झूम ले झूम ज़रा
झूम ले झूम ज़रा
ओह ज़रा झूम ले झूम ज़रा