Suno Krishna Pyaare

Suno Krishna Pyaare

Swati Mishra

Альбом: Suno Krishna Pyaare
Длительность: 6:15
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे
कोई रूप लेकर अब चले आओ
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नही तो निकाल जाएगी जान ये हमारी
सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की
हमे भी लुभाओ जैसे गोपिया लूभी थी
हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की
हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की
हमे भी लुभाओ जैसे गोपिया लूभी थी
गईया चिरईया सब राह देखे
गईया चिरईया सब राह देखे
कलयुग में कितनी जरूरत तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

फिर से कहीं कोई यशोदा डांट लगाये
फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराये
फिर से कहीं कोई यशोदा डांट लगाये
फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराये
हमे तुम सिखा दो रिश्ते निभाना
हमे तुम सिखा दो रिश्ते निभाना
बदलेगी दुनिया को लीला तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

प्रेम में राधा और राधा की कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी, एक हुए नाम
हां  हां
प्रेम में राधा और राधा की कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी, एक हुए नाम
फिर ये दुनिया कहती राधे कृष्णा
फिर ये दुनिया कहती राधे कृष्णा
सिखा दो ना हमको ऐसी पवित्रता तुम्हरी
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे
कोई रूप लेकर अब चले आओ
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नही तो निकाल जाएगी जान ये हमारी