Meri Sanson Mein

Meri Sanson Mein

Syed Nadeem

Длительность: 3:23
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तू मेरे दिन में रातों में
खामोशी में बातों में
बादल के हाथों में भेजू
तुझको ये पयाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम

आँखों में
तसवीर है जैसे
तू मेरी
तकदीर है जैसे
उस दिल से
इस दिल तक आती
धड़कन की
ज़ंजीर है जैसे

आँखों में
तसवीर है जैसे
तू मेरी
तकदीर है जैसे
उस दिल से
इस दिल तक आती
धड़कन की
ज़ंजीर है जैसे
ख्वाबों ख्वाबों तू मिले
ना जाने क्या हैं सिलसिले
पलकों पर ये प्यार के
ना जाने कितने गुल खिले
तेरे ख्वाब सजाते रहना
अब है मेरा काम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
मेरी साँसों में बसा है
तेरा ही एक नाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम
तेरी याद हमसफ़र सुबह शाम