Kho Gaye

Kho Gaye

Taaruk Raina & Mismatched - Cast

Длительность: 3:18
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

आ गिरा आसमान
दिल गवाह है
साथ तू ना सही
दिल जवान है
काग़ज़ के पन्नो पे
मैं लिख डून तेरा नाम
लकीरों में ही
रहता है अंजाम
मैं तेरा तू मेरी
धीरे धीरे से खो गये
धीरे से खो गये
कहीं तू मेरी
धीरे धीरे से खो गये
धीरे से खो गये

कोशिशों में ख़ुशनसीबी ना हो
आहतों में जब करीबी ना हो
हुँने जो खोया
दिखता नही है आँखों से
हंसते मैं रोया
च्छुपकर तेरी ही बातों से
काग़ज़ के पन्नो पे
मैं लिख डून तेरा नाम
लकीरों में ही
लिख दे तू अंजाम
मैं तेरा तू मेरी
धीरे धीरे से खो गये
धीरे से खो गये
कहीं तू मेरी
धीरे धीरे से खो गये
धीरे से खो गये

सोचते थे हम
की कभी भी ना रूठें
की कभी भी ना छ्छूतें
की कभी भी ना कभी भी ना
सोचते थे हम
की कभी भी ना रूठें
की कभी भी ना छ्छूतें
की कभी भी ना कभी भी ना

धीरे धीरे से खो गये
धीरे धीरे से खो गये हम
धीरे धीरे से खो गये
धीरे धीरे से खो गये हम
धीरे धीरे से खो गये
धीरे धीरे से खो गये हम
धीरे धीरे से खो गये हम