Heartbreak Disco

Heartbreak Disco

Taaruk Raina, Vamsi Kalakuntla, & Mismatched - Cast

Длительность: 3:12
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

ऐसेच होता है यहाँ पे
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
मार दे सुट्टेया ए
जरा जरा सी ये बातें हैं जो हो जाती बड़ी
जब करे ना तू स्माइल तो रुकती घड़ी
अब करूं भी तो करूं क्या
ले तेरी ही कसम अब डरूं क्या (नक्को मिया)
बारी बारी से जो मेरी अब क्लास लगी
कैसे करती तू फिरसे दिमाग दही
फिर कैसे तेरा साथ ना छूटेए
तेरी यादों में लूटीया फिर
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
मार दे सुट्टेया ए(क्या हो रहा मिया तुम्हारेको)
ये ये
अरे भाई हम है हैदराबाद के पट्टे
प्यार व्यार हो गया तो राधे मोहन बनते
सलीम भाई बोलते गीची बहुत गहरा है
इश्क़ के लिए अब तो, जीना या मरना है
दिल ही तो टूटा है जोड़ो ना यारो
बैगन के बातें अब छोड़ो ना यारो
लपट तेरा ये चंचल सा मन
खुद के लिए अब तू काबिल तो बन
याद रख तू किराक भुट्टा है
आशिकी भूल अब मरना नहीं जीना है
मरना नहीं जीना है
मरना नहीं जीना है
You know me!
सब छोड़ के लगा तेरे पीछे
रखा तुझे ऊँचा दुनिया को नीचे
कैसे जादू से तू फिर मुझे खींचे
खींचे
Set me free!
करूं जितना भी पड़ जाता कम
बढ़ते ज़ख्म, तू नहीं मलम
अब तुझे मेरी ही कसम
ग़म तेरे मेरे सारे पीछे छुटेए फिर
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
दिल टूटेया टूटेया, हो तूने जिवे मार दे सुट्टेया ए
मार दे सुट्टेया ए

मार दे सुट्टेया ए