Is Dil Se Mohabbat Ka Musafir Chala Gaya
Tahir Chishti
अजीब हाल है दिल का, कहा नहीं जाता जिगर के ज़ख़्म को मुझसे सिया नहीं जाता वो जिसके इश्क़ में ख़ुद को जला लिया हमने उसी की सिम्त ये दिल का धुआँ नहीं जाता चैन एक पल भी आता नहीं है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है पूछ, क़ासिद, ज़रा उससे जाकर पूछ, क़ासिद, ज़रा उससे जाकर किसलिए मुझको तड़पा रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है काश एक बार मिलने वो आए क्या ख़ता हो गई है बताए काश एक बार मिलने वो आए क्या ख़ता हो गई है बताए काश एक बार मिलने वो आए क्या ख़ता हो गई है बताए क्यूँ मेरे दिल को तोड़ा है उसने? क्यूँ मेरे दिल को तोड़ा है उसने? क्यूँ सितम पर सितम ढा रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है धोका ज़ालिम के दिल में छुपा था मुझसे शायद मज़े ले रहा था धोका ज़ालिम के दिल में छुपा था मुझसे शायद मज़े ले रहा था धोका ज़ालिम के दिल में छुपा था मुझसे शायद मज़े ले रहा था जिसने मुझको दिए सिर्फ़ आँसू जिसने मुझको दिए सिर्फ़ आँसू दिल उसी पे मिटा जा रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है दो क़दम बस मेरे साथ चल के दिल की दुनिया का मौसम बदल के दो क़दम बस मेरे साथ चल के दिल की दुनिया का मौसम बदल के दो क़दम बस मेरे साथ चल के दिल की दुनिया का मौसम बदल के फेर कर मुझसे अपनी निगाहें फेर कर मुझसे अपनी निगाहें और के दिल को बहला रहा है चैन एक पल भी आता नहीं है इस क़दर याद वो आ रहा है