Leave Me Alone
Taimour Baig
3:38Yeah, listen up कुछ बातें मेरे दिल में Wait a second उन्हें सुनो, अभी जाओ नहीं मेरी ज़िंदगी में वैसे ही इतने मसले मेरी ज़िंदगी में और मसले लाओ नहीं तू, मैं और एक cup चाय हम दोनों high, हमें weed दे देन backwards, हम साथ करें fly सुबह-सुबह तुझे message करूं hi का रात तक wait करूं तेरे मैं reply का चलाऊं गाड़ी तेज, रो जाए वो Long drive में तो सो जाए वो बस दुआ मेरी रब से के जो भी सोचा मैंने, हो जाए वो आंखें बंद करो, backwards आएं आंखें खोलूं, मेरा best verse कहां है? ये pen तेरे बाप का नहीं (ओए) नशे से भर आ तेरा purse, verse कहां है जहां तू वहां हम रहें ना दिल में बातें दफ़न, कभी मुंह पे कहे ना तेरी hash जाली, hash मेरी maracon I’ve one, two, three — I don’t know which cup that I’m on मुझे पता नहीं मैं कितनी पी चुका हूं बुरी आदतें हैं मेरी — I got bad habits Shroom के नशे में आसमान देखूं ताकूँ आसमान को — like I’m sky addict ज़ख्म दिए तूने, need some medikit THC पी ली तुमने, now you're feeling negative है फक्र मुझे बड़ा अपने वतन पे मैं champagne उड़ाऊंगा अपने खुद के silver button पे आज पता ही नहीं के क्या हुआ उससे? पहले ऐसी तो वो थी नहीं मैं पियूं भी तो उसके घर के आगे कोई चीज़ उससे छुपी नहीं हम दोनों लड़ते नहीं थे पहले आज पता नहीं के क्या हुआ तू मुझसे है जुदा, मगर मैं तुझसे नहीं आज तो हद हुई, सवाल उठा के — क्या हुआ? क्या हुआ और किया नहीं तू मुझसे है ख़फ़ा या है नहीं जहां तू ढूंढती थी मुझे उस जगह से मैं दूर, वहां कोई और, वहां मैं नहीं मैं तो शुरू से ही बुरा मुझसे तू मेरी बुरी बातें सीख नहीं खुद से सवाल करूं — what’s good? खुद ही जवाब दूं — मैं ठीक नहीं इतना बता दे कि तू साथ है बस भले से मेरी तेरी बात भी न हो तेरी हर एक बात याद है मुझे मेरी एक भी कोई बात तुझे याद भी न हो सारे दोस्त तेरे बाग़ी हो चुके हैं और एक हम — जो तेरे आदी हो चुके हैं तू रोज़ कसम दे, मैं रोज़ कसम तोड़ूं अब नशा करके हम दिमाग खो चुके हैं हम रो चुके हैं, रोना नहीं है Long drive में इस बार तुझे सोना नहीं है गानों में करता हूं तेरा ज़िक्र पर तेरा नाम, तेरी कसम, कहीं भी बोला नहीं है I keep it private — ये राज़ जो बताने नहीं हैं I'm self-made, मेरे घर में कोई ख़ज़ाने नहीं हैं वक़्त के साथ-साथ improve करें हम अब पुराने गाने सुनकर कहता हूं — ये मेरे गाने नहीं हैं कभी-कभी लगे — मेरे लिए ही बनी थी तू I like weed, and she likes weed too Rollercoaster की दोनों ride पे गाड़ी आती नहीं, और बैठो नहीं तुम bike पे मेरे गाने तेरे नाम को तरस रहे हैं मेरे गाने fans के दिलों में बस रहे हैं हम दोनों हो चुके हैं total एक-दूसरे को देख कर पता नहीं कब से हँस रहे हैं पता था नशे में तुम call नहीं उठाओगी आंखें लाल, अब तुम घर से जाओगी? अगर कोई भी पूछे तुमसे — तुम्हें क्या हुआ? तो खाओ कसम — मेरा नाम नहीं बताओगी