Koi Naa (From "Bhool Chuk Maaf")

Koi Naa (From "Bhool Chuk Maaf")

Tanishk Bagchi

Длительность: 3:42
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

यारा मेरे दिल के करीब कोई ना
तेरे सिवा अपना नसीब कोई ना
संग तेरे रहना ख्याल बनके
आती मुझे दूजी तरकीब कोई ना
कहता है तुझको हसीन आईना
तुझ में ही रहता है लीन आईना
बोलो इसे मुझको जलाया ना करे
लेना मैंने तुझसे ये छीन आईना
मुझसे ही सुन ले तारीफ अपनी
शादी वाली मिलति लकीर अपनी
तेरी मेरी दुनिया बसेगी जिसमे
आने वाली जल्दी तारीख अपनी
हो ऊ ऊ तू तो मेरे सुरमे जैसा
हो ऊ ऊ तू तो मेरे सपने जैसा
अखियों में रखना है
सबसे छुपा के तुझको
चुपके से मर्जी से
चाहूंगी तुझको
यारा मेरे दिल के करीब कोई ना
तेरे सिवा अपना नसीब कोई ना
संग तेरे रहना ख्याल बनके
आती मुझे दूजी तरकीब कोई ना
दिलों की अमीरी में ग़रीब कोई ना
आशिकों से बढ़ के अजीब कोई ना
आँखें मिले जब तब जान पे बने
इश्क़ से ऊँची तो सलीब कोई ना

चुरा ले मुझे अब सजना तू सारा
जवानी तेरे नाम कर दी मैंने यारा
लगा के तुझे होठ से अपनी देखूं
कहां से तू मीठा कहां से तू खारा

पानियों पे बहते चिराग जैसी तू
महके गुलाबों के है बाग जैसी तू
ठंडी होती अखियाँ तुझे देख के
छूने से तो लगती है आग जैसी तू
यारा मेरे दिल के करीब कोई ना
तेरे सिवा अपना नसीब कोई ना
संग तेरे रहना ख्याल बनके
आती मुझे दूजी तरकीब कोई ना

तेरा मेरा एक जैसा हाल हो गया
दूरियों में रहना मोहाल हो गया
लेके आजा जल्दी बरात माहिया
रंग मेरे मेहँदी आ लाल हो गया
हो हो तू तो मेरे सुरमे जैसा
हो हो तू तो मेरे सपने जैसा
अखियों में रखना है सबसे छुपा के तुझको
चुपके से मर्जी से चाहूंगी तुझको

यारा मेरे दिल के करीब कोई न
तेरे सिवा अपना नसीब कोई न
संग तेरे रहना ख्याल बनके
आती मुझे दूजी तरकीब कोई न

मैं तेरे पे मर गई सजना रे
तू समझा ना
इश्क से मैं भर गई सजना रे
तू समझा ना

तेरे आगे पीछे घूमती फिरूं
पिये बिना ही मैं झूमती फिरूं
तेरे साये को भी चूमती फिरूं
मेरी जान तुझपे निसार सजना

यारा मेरे दिल के करीब कोई ना
तेरे सिवा अपना नसीब कोई ना
संग तेरे रहना ख्याल बनके
आती मुझे दूजी तरकीब कोई ना