Govind Chale Aao

Govind Chale Aao

Tanvi Senjaliya

Альбом: Govind Chale Aao
Длительность: 4:06
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ
आँखों में बसे हो तुम, धड़कन में धड़कते हो
कुछ ऐसा करो मोहन, साँसों में समां जाओ
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ
तेरे दर्शन को मोहन, मेरे नैन तरसते है
है अर्ज़ मेरी मोहन, अब और ना तरसाओ
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ
इक शर्त ज़माने से, प्रभु हमने लगा ली है
या हमको बुला लो तुम, या खुद ही चले आओ
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ
गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर मोहन, नंदलाल चले आओ