Meri Duniya Mein

Meri Duniya Mein

Tapati Das & Anil Apte

Длительность: 5:02
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरी दुनिया में तुम आयी
क्या क्या अपने साथ लिए
तन की चाँदी मन का सोना
सपनों वाली रात लिए
मेरी दुनिया में तुम आयी

तन्हा तन्हा खोया खोया
दिल में दिल की बात लिए
कब से यु ही फिरता था मैं
अरमा की बारात लिए
मेरी दुनिया में तुम आयी

अँधेरे का इशारा समझो
अब दिया दिल का जलाना होगा
तुम बड़े वो हो
मुझे जाने दो
जा सकोगी
मुझे  जाना होगा
जाओ
छोड़ो
नहीं
छोड़ो  ना
आज की रात तो दिल तोड़ो ना

ढलका आँचल फैला काजल
आँखों में यह रात लिए
कैसे जाऊ सखियो में अब
तेरी यह सौगात लिए
ढलका आँचल फैला काजल

सीने की यह धड़कन सुनले ना कोई
हाय हाय हाय देखे ना कोई

ना जाओ ना जाओ
हटो हटो डर लगता है
सुनो सुनो
डर लगता है

दिल में कितनी कलियाँ महेकी
कैसे कैसे फूल खिले
नाज़ुक़ नाज़ुक़ मीठे मीठे
होठों की खैरात लिए
मेरी दुनिया में तुम आयी

चाँद से कैसे आँखे मिलाऊँ
बाहों में आओ तुमको बताऊँ
बस भी करो
अब ना डरो रात है ये अपनी

पायल छनके कंगना खनके
बदली जाये चाल मेरी
मंजिल मंजिल चलना होगा
हाथों में अब हाथ लिए

मेरी दुनिया में तुम आयी
क्या क्या अपने साथ लिए
तन की चाँदी मन का सोना
सपनों वाली रात लिए
मेरी दुनिया में तुम आयी