Guzra Hua Zamana Aata Nahin
Tapati Das
3:28मेरी दुनिया में तुम आयी क्या क्या अपने साथ लिए तन की चाँदी मन का सोना सपनों वाली रात लिए मेरी दुनिया में तुम आयी तन्हा तन्हा खोया खोया दिल में दिल की बात लिए कब से यु ही फिरता था मैं अरमा की बारात लिए मेरी दुनिया में तुम आयी अँधेरे का इशारा समझो अब दिया दिल का जलाना होगा तुम बड़े वो हो मुझे जाने दो जा सकोगी मुझे जाना होगा जाओ छोड़ो नहीं छोड़ो ना आज की रात तो दिल तोड़ो ना ढलका आँचल फैला काजल आँखों में यह रात लिए कैसे जाऊ सखियो में अब तेरी यह सौगात लिए ढलका आँचल फैला काजल सीने की यह धड़कन सुनले ना कोई हाय हाय हाय देखे ना कोई ना जाओ ना जाओ हटो हटो डर लगता है सुनो सुनो डर लगता है दिल में कितनी कलियाँ महेकी कैसे कैसे फूल खिले नाज़ुक़ नाज़ुक़ मीठे मीठे होठों की खैरात लिए मेरी दुनिया में तुम आयी चाँद से कैसे आँखे मिलाऊँ बाहों में आओ तुमको बताऊँ बस भी करो अब ना डरो रात है ये अपनी पायल छनके कंगना खनके बदली जाये चाल मेरी मंजिल मंजिल चलना होगा हाथों में अब हाथ लिए मेरी दुनिया में तुम आयी क्या क्या अपने साथ लिए तन की चाँदी मन का सोना सपनों वाली रात लिए मेरी दुनिया में तुम आयी