Rajnigandha Phool Tumhare

Rajnigandha Phool Tumhare

Tapati Das

Длительность: 4:22
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म आ आ
यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बँधी
ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की
एक प्यार भरी बदली बनके
बरसे उनके आंगन मैं
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में