Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge

Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge

Tapati Das

Длительность: 5:32
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हां तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हां तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हां तुम मुझे यूँ

बीती बातों का कुछ ख्याल करो
कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो
बीती बातों का कुछ ख्याल करो
कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो
राज़-ए-दिल मैं तुम्हें बता दूंगी
मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ
मेरी खामोशियों को समझो तुम
ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है
मेरी खामोशियों को समझो तुम
ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है
मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत में
और कितना मुझे मिटाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला

दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया
अपने जीवन को भी निसार किया
कौन तड़पा तुम्हारी राहों में
जब ये सोचोगे जान जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला