Yeh Saari Aawazein

Yeh Saari Aawazein

Tejas Menon, Shankar Ehsaan Loy, & Javed Akhtar

Длительность: 4:11
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

तुम भी आओ, मैं भी आऊँ
साथ आएँ अब सारे
तुम भी गाओ, मैं भी गाऊँ
गाएँगे जब सारे

यहाँ भी, वहाँ भी सुनेंगे सभी
यहाँ भी, वहाँ भी ये आवाज़ें गूँजेंगी

ये सारी आवाज़ें किरणें बन जाएँगी
किरणें जो दुनिया में नई रोशनी लाएँगी

कहता है दिल, "कोई मुश्किल
या कोई ग़म हो तो
वो हारेगा, हम जीतेंगे
हिम्मत ना कम हो तो"

यहाँ भी, वहाँ भी सुनेंगे सभी
यहाँ भी, वहाँ भी ये आवाज़ें गूँजेंगी

ये सारी आवाज़ें किरणें बन जाएँगी
किरणें जो दुनिया में नई रोशनी लाएँगी

हम हैं साथ-साथ अगर तो झुके ना ये सर
तुम भी, मैं भी, हमने जो भी है सोचा
होगा अब तो वही, रोके चाहे कोई
यहाँ भी, वहाँ भी ये आवाज़ें गूँजेंगी

ये सारी आवाज़ें किरणें बन जाएँगी
किरणें जो दुनिया में नई रोशनी लाएँगी
ये सारी आवाज़ें किरणें बन जाएँगी
किरणें जो दुनिया में नई रोशनी लाएँगी

ये सारी आवाज़ें किरणें बन जाएँगी (किरणें बन जाएँगी)
किरणें जो दुनिया में नई रोशनी लाएँगी