Mujhko Apne Gale Laga Lo

Mujhko Apne Gale Laga Lo

Tejinder S Bedi

Длительность: 4:57
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मुझ को अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
मुझ को अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो

जब तुम मुझसे दूर रहते हो
जिया मेरा घबराता है
नींद आँखों से उड़ जाती है
चाँद अगन बरसाता है
दोनों पहलू जल जाते हैं
आग में आग लगाता है
जैसे तड़पे बिन जल मछली
प्यार मुझे तड़पाता है, प्यार मुझे तड़पाता है
इस उल्झन से मुझ को बचालो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो

जिन राहों पर हँसके चलो तुम
फूल वहाँ खिल जाते हैं
दम लेने को जहाँ रुको तुम
मधुशाले बन जाते हैं
तुमको छूकर पवन झकोरे
खूशबूँ लेकर जाते हैं
लेकिन हम तो देखें सूरत
दिल थामे रह जाते हैं, दिल थामे रह जाते हैं
दिल से दिल के तार मिला लो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
तुमको क्या बतलाऊं मैं
के तुमसे कितना प्यार है
मुझ को अपने गले लगा लो

जब तक तुझको मैं ना देखु
चैन कब मुझे आता है
खोज में तेरी मन्न का पंछी
दूर कहीं खो जाता है
जब तुम मुजकोप मिल जाती हो
दर्द दवा बन जाता है
वार्ना तुम बिन सारा जीवन
सुनबान सहलाता है
सुनबान सहलाता है
हर मंजिल पर मुजको सम्भालो
ऐ मेरे हमराही
तुझको क्या बतलाऊ मै
के तुमसे कितना प्यार है
मुझको अपने गले लगा लो
ऐ मेरे हमराही
तुझको क्या बतलाऊ मै
के तुमसे कितना प्यार है
मुझको अपने गले लगा लो