Les Etoiles
Melody Gardot
3:19फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेऱा दिल है फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेऱा दिल है प्ऱीयतम मेऱे तुम भी लिखना क़्या ये तुम्हाऱे क़ाबिल है प्याऱ छिपा है ख़त में इतना जितने सागऱ में मोती प्याऱ छिपा है ख़त में इतना जितने सागऱ में मोती चूम ही लेता हाथ तुम्हाऱा पास जो मेऱे तुम होती फूल तुम्हें भेजा है ख़त में नींद तुम्हें तो आती होगी क़्या देखा तुमने सपना नींद तुम्हें तो आती होगी क़्या देखा तुमने सपना आँख खुली तो तन्हाई थी सपना हो न सक़ा अपना तन्हाई हम दूऱ क़ऱेंगे ले आओ तुम शेहनाई ले आओ तुम शेहनाई प्ऱीत लगा क़े भूल न जाना प्ऱीत तुम्हीं ने सिखलाई फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेऱा दिल है फूल तुम्हें भेजा है ख़त में ख़त से जी भऱता ही नहीं अब नैन मिले तो चैन मिले ख़त से जी भऱता ही नहीं अब नैन मिले तो चैन मिले चाँद हमाऱी अंगना उतऱे क़ोई तो ऐसी ऱैन मिले मिलना हो तो क़ैसे मिले हम मिलने क़ी सूऱत लिख दो मिलने क़ी सूऱत लिख दो नैन बिछाये बैठे हैं हम क़ब आओगे ख़त लिख दो फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेऱा दिल है प्ऱीयतम मेऱे तुम भी लिखना क़्या ये तुम्हाऱे क़ाबिल है प्याऱ छिपा है ख़त में इतना जितने सागऱ में मोती चूम ही लेता हाथ तुम्हाऱा पास जो मेऱे तुम होती फूल तुम्हें भेजा है ख़त में