Shyam Chudi Bechne Aaya

Shyam Chudi Bechne Aaya

Tripti Shakya

Длительность: 6:20
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी
झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी
झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी
गलिओं में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

हो हो… ओ ओ
हो हो… ओ ओ

राधा ने सुनी, ललिता से कही
राधा ने सुनी, ललिता से कही
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू
चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू
हाँ चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू
मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

हो हो… ओ ओ
हो हो… ओ ओ

राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा  कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
राधा  कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
राध कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया