Is Qadar

Is Qadar

Tulsi Kumar

Альбом: Is Qadar
Длительность: 3:47
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा, हद से पार हो गया

इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा, हद से पार हो गया

दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे
दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें
पहलू में हरदम बैठे रहें
डूबे रहें तेरी आँखों में

इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा, हद से पार हो गया

हमें इश्क़ है तेरी यादों से
हमें इश्क़ है तेरी बातों से
तेरे नींद में आते ख़्वाबों से
तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से

मुझे इश्क़ है तेरे छूने से
मुझे इश्क़ है तेरा होने से
तेरे हाथ में अपने हाथों से
तेरे साथ कटे दिन-रातों से

चेहरे को तेरे देखा करें
चेहरे को तेरे देखा करें
लेके तुझे इन बाँहों में

इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा, हद से पार हो गया

आँखें ये मुझसे कहें, बस तुमको ये तकती रहें
तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह
दिल तो चाहे दे-दे तुझको फूलों से भरी राहें
तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे
उन पे हम मरने लगे

इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
इस क़दर दिल निसार हो गया
इस क़दर बेक़रार हो गया
इस क़दर अब खुमार हो गया

इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
इस क़दर दिल निसार हो गया
इस क़दर बेक़रार हो गया
इस क़दर अब खुमार हो गया