Lets Rock Soniye (Remix By Pritam)

Lets Rock Soniye (Remix By Pritam)

Tulsi Kumar

Альбом: Bhool Bhulaiyaa
Длительность: 4:25
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

हेय
हेय
हेय
हेय
हेय
हेय
हेय हेय हेय
हेय

आंखों से लग गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लगाएँगी सनम
तेरी मेरी हसी मुलाकातें
आंखों से लग गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लगाएँगी सनम
तेरी मेरी मुलाकातें

Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये

चल आजा आजा सोनिये
तू नचले तू नचले
यह यह

बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना

दिन तो यादों में कट जाये
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी तेरी आशिकी
मुझसे पल पल तड़पाये

अजब सी मस्ती है छायी
घडी मिलने की आई
न होगा अब्ब कोई फैसला
न होगी तन्हाई

ओये दीवाणी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठके
कभी पलकें गिराके
बाँधी दिल की डोरी

Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये

बन्नो रानी हाँ सुन बाणो रानी
की मेहँदी की रात आयी है
बन्नो रानी हाँ सुन बाणो रानी
की अपनी दुआएं साथ है

चैन बिन तेरे न आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुद के यहाँ देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया

कहना तुजसे है यह कहना
दूर नहीं तुझसे है रेहना
मेरे साथिया मेरे पास आ
दर्द दूरी न नहीं सहना

फ़िदा हुआ में जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे में बताओ
तुझे कितना में चाहु
तूने नहीं जाना

Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये

आंखों से लग गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लगाएँगी सनम
तेरी मेरी मुलाकातें
आंखों से लग गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लगाएँगी सनम
तेरी मेरी मुलाकातें

Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये
Lets rock now सोनिये