You'Re My Love
Shaan, Shweta Pandit, Suzi Q, Earl D'Souza, Sajid-Wajid, And Shabbir Ahmed
4:38हेय हेय हेय हेय हेय हेय हेय हेय हेय हेय आंखों से लग गई आँखें बातों में बढ़ गई बातें मुझे रब की कसम रंग लगाएँगी सनम तेरी मेरी हसी मुलाकातें आंखों से लग गई आँखें बातों में बढ़ गई बातें मुझे रब की कसम रंग लगाएँगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये चल आजा आजा सोनिये तू नचले तू नचले यह यह बदली से चुपके ज़रा चंदा भी देखे यारा मुखड़ा मेरे यार का ओ जाने जाना बदली से चुपके ज़रा चंदा भी देखे यारा मुखड़ा मेरे यार का ओ जाने जाना दिन तो यादों में कट जाये नींद रातों को न आये तेरी सादगी तेरी आशिकी मुझसे पल पल तड़पाये अजब सी मस्ती है छायी घडी मिलने की आई न होगा अब्ब कोई फैसला न होगी तन्हाई ओये दीवाणी गोरी तूने तो चोरी चोरी कभी पलकें उठके कभी पलकें गिराके बाँधी दिल की डोरी Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये बन्नो रानी हाँ सुन बाणो रानी की मेहँदी की रात आयी है बन्नो रानी हाँ सुन बाणो रानी की अपनी दुआएं साथ है चैन बिन तेरे न आया नशा बस तेरा ही छाया मुद के यहाँ देखा जहाँ बस तुझको ही पाया कहना तुजसे है यह कहना दूर नहीं तुझसे है रेहना मेरे साथिया मेरे पास आ दर्द दूरी न नहीं सहना फ़िदा हुआ में जाना बना तेरा दीवाना तुझसे कैसे में बताओ तुझे कितना में चाहु तूने नहीं जाना Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये आंखों से लग गई आँखें बातों में बढ़ गई बातें मुझे रब की कसम रंग लगाएँगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें आंखों से लग गई आँखें बातों में बढ़ गई बातें मुझे रब की कसम रंग लगाएँगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये Lets rock now सोनिये