Heer (Female Version)
Tuneit
3:07पहली सी बात नहीं क्या मैं तुझे याद नहीं क्योंकि तू रो लेती तेरी हर बात सही वो मंज़र अब भी आँखों से जाता नहीं तेरा कहना कि तू मुझको चाहता नहीं दिल भी मैं पेश करूँ तू अगर तीर बने हँस के मैं रांझा बनूँ जो तू मेरी हीर बने चाहूँ तेरे हाथों से मेरी तक़दीर बने हँस के मैं रांझा बनूँ जो तू मेरी हीर बने रब जाने या तू जाने हमरा दिल तुझको माने औरों की बातों में न आ हाय हमको न सुनता यहाँ पे दुनिया बस देती ताने ग़ैरों पे करना सफर ना या सच में बता दे तू चाहती है क्या होना जुदा क्या बाकी है तेरे जाने जा दिल में जगह ऐसी कोई बात नहीं जिसमें न याद तेरी कैसे न तू दिल में बसे रह जाए याद तेरी बिन तेरे जाने क्यों मुस्कुराता नहीं हँसना तो अब चाह कर भी आता नहीं खुद को मैं बाँध लूँ अगर जो तू ज़ंजीर बने हँस के मैं रांझा बनूँ जो तू मेरी हीर बने चाहूँ तेरे हाथों से मेरी तक़दीर बने हँस के मैं रांझा बनूँ, जो तू मेरी हीर बने