Baat Itni Si Hai (Unplugged)

Baat Itni Si Hai (Unplugged)

Twin Strings

Длительность: 3:48
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

बात इतनी सी है कि दे बैठे हैं दिल तुम्हें
खो गए हैं कहीं, क्या कर गए हो हमें
रूठें तो बात ना तुमसे करें, पर बात तेरी ही करें
रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा
चौखट तेरी डेरा मेरा, उलफ़त मेरी चेहरा तेरा
रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा

आस इतनी सी है, तू नज़रों से ओझल ना हो
तू दिखे ना हमें, ऐसे भी दो पल ना हों
रूठें तो चेहरा तेरा ना देखें, पर चेहरा तेरा ही दिखे
रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा
चौखट तेरी डेरा मेरा, उलफ़त मेरी चेहरा तेरा
रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा