Aaja Aaja (From "Jaani Dushman")

Aaja Aaja (From "Jaani Dushman")

Udit Narayan

Длительность: 6:56
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

आजा आजा
आजा आजा
आजा आजा

आजा आजा
आजा आजा आजा आजा (आजा आजा आजा आजा)

ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगा
ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगा
मैं तो मरके भी तुझको चाहॉंगा

आजा आजा
आजा आजा
ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगी
ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगी
मैं तो मरके भी तुझको चाहोंगी

आजा आजा
आजा आजा

यह तो है दिलबर महबूब का वादा
तोड़े से ना टूटे

यह तो है जानम दिलदार का दामन
छ्चोड़े से ना च्छुटे

चाहतें कह रही हर गाड़ी यार की
हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की

प्यार का मैं यह वादा निभानोंगी
आजा आजा
आजा आजा

ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगी
ज़िंदगी मैं तुझी पे लुटाऊंगी
मैं तो मरके भी तुझको चाहोंगी
आजा आजा
आजा आजा

ना ज़मीन होगी ना तो गगन होगाआ
बदलेगा हर मौसम

इन हवाओं में महकी फ़िज़ाओं में
शामिल रहेंगे हम

इस जहाँ से कभी इश्क़ डरता नहीं
जानते है सभी इश्क़ मरता नहीं

हर जानम मैं तुझे मैं पाऊंगा
आजा आजा
आजा आजा

ज़िंदगी मैं तुझी पे लूटाऊंगा
ज़िंदगी मैं तुझी पे लूटाऊंगा
मैं तो मरके भी तुझको चाऊंगा

आजा आजा
आजा आजा
आजा आजा
आजा आजा (आजा आजा)