Текст песни

अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
तो फिर खैनी का देख कमाल
तो फिर खैनी का देख कमाल, क्यूँ भड़कें भइया

अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
तो फिर खैनी का देख कमाल तो फिर खैनी का देख कमाल

ह ओठवन बीच जब खैनी जाए भइया सीधे स्वर्ग दिखाए
ह ओठवन बीच जब खैनी जाए भइया सीधे स्वर्ग दिखाए
पगले कान लगाके सुन इसमें होते कितने गुण
इसमें होते कितने गुण

इस्को खाने वाला झूमें, झूमें — हा झूमें
इस्को खाने वाला झूमें, बैठ के सारी दुनिया घूमे
कि दिल में रहे न कोई मलाल, तू इस खैनी का देख कमाल

अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
तो फिर खैनी का देख कमाल
तो फिर खैनी का देख कमाल

हर महफ़िल में रंग जमाए, ए ए दुश्मन का बैंड बजाए
हर महफ़िल में रंग जमाए ए दुश्मन का बैंड बजाए
सबके सर पे चढ़ के बोले बंद अक़्ल की खिड़की खोले
बंद अक़्ल की खिड़की खोले

ये न समझो को समझाए
अरे ये न समझो को समझाए
भटके जानो को राह पे लाए
किसी की कर दी टेढ़ी चाल

तू इस खैनी का देख कमाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
अस्सी चुटकी, नब्बे ताल, रगड़ के खैनी मुँह में डाल
तो फिर खैनी का देख कमाल
तो फिर खैनी का देख कमाल
तू इस खैनी का देख कमाल तू इस खैनी का देख कमाल
तू इस खैनी का देख कमाल