Taaron Ka Chamakta

Taaron Ka Chamakta

Udit Narayan | Bali Brahambhatt

Длительность: 6:30
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

तारो का चमकता गहना हो
तारो का चमकता गहना हो,  फुलो की महकती वादी हो
उस घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो
तारो का चमकता गहना हो,  फुलो की महकती वादी हो
उस घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो

यह फूल तुम्हारे जेवर है, यह चाँद तुम्हारा आईना
तुम जब ऐसे शरमाती हो, दूल्हे का धड़कता है सीना
हर आईना तुमको देखे, तुम तो ऐसी शहज़ादी हो
उस  घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो

मेरी बहना है फूल बहारो का
मेरी बहना है नूवर नज़ारो का
मेरी बहना के जैसी कोई बहना नही
बिना इसके कही भी मुझे रहना नही
जैसे है चाँद सितारो मे, मेरी बहना है एक हज़ारो मे
हम जैसे भोले भलो की, यह दुनिया तो है दिलवालो की

यह दुनिया है दिलवालो की
यह दुनिया है दिलवालो की
तरो का चमकता गहना हो, फुलो की महकती वादी हो
उस घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो

खुशियो के महलों मे बैठो, कोई गम ना तुम्हारे पास आए
ना उम्र का पहरा हो तुम पे, मेरे दिल की दुवा यह रंग लाए
रब हस्ता हुवा रखे तुमको, तुम तो हासणे की आदि हो
उस घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो
तरो का चमकता गहना हो, फुलो की महकती वादी हो
उस  घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो
तरो का चमकता गहना हो, फुलो की महकती वादी हो
उस घर मे खुशहाली आए, जिस घर मे तुम्हारी शादी हो