Gore Gore Mukhde Pe (From "Ishq Vishk Rebound")

Gore Gore Mukhde Pe (From "Ishq Vishk Rebound")

Udit Narayan

Длительность: 2:27
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

लड़की डराती न आँखें मिलाती
वो चश्मे लगा के रखती है
गर्मी जून की प्यासी खून की
लड़के सुखा के रखती है
वो दिक्कत है कोई वो बला
उंगली पे दे बंदे नचा
बच्चे भाई संभाल करो
जो करना लग न जाए सदमा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा

लगती है प्यारी राज दुलारी
थोड़ी थोड़ी हल्की थोड़ी सी भारी
बाल सुनहरी रंग पहाड़ी
ऐसी तू नारी सौ पे तू भारी
आंख मिलारी या जाल बिछारी
रेड में तू लगती लाल फरारी
तुझको चलाऊँ 100 पे भागूँ
आने न दू मैं किसकी बारी

सुनके ज़रा हाँ इधर तो आ
मैं हाय तेरा बलमा

गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा

सब दाएं बाएं खड़े नखरे दिखाए बड़े
घट नहीं जाए कोई घटना
लड़के दीवाने किए ढिमके फलाने किए
पांडिचेरी से लेके पटना

सोचो थोड़ा ठीक से बाहर हूँ
लीग से तेरी तेरे बस की ना सजना
दुनिया दीवानी क्यों बढ़ाए परेशान मेरी
नहीं बनेगा तू मेरा मखना
तूने मेरी जान अभी देखा ना करिश्मा
देखा ना करिश्मा

गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा