Aawaz Do Humko - Happy

Aawaz Do Humko - Happy

Udit Narayan, Lata Mangeshkar

Альбом: Romance From 90S
Длительность: 5:59
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

हा हा हा हा हो हो हो
ओ ओ ओ
हा हा हा हा हो हो हो
ओ ओ ओ
ला ला ला ला ला ला ला
आवाज़ दो हमको
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए
आ आ
आ आ आ आ

तुम से निगाहें चार करने लगे
हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे
डरते ना थे मौत से अब मगर डरने लगे
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए

सावन की इस पहली बरसात में
सब देख ले सपनें एक रात में
कट जाए ना ज़िन्दगी एक ही मुलाकात में
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए
आ आ
आ आ

मेरे सामने रहना जाना नहीं
तुमसे है कुछ कहना जाना नहीं
मौसम कभी प्यार का लौटकर आना नहीं
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए