Kuch Kuch Hota Hai
Udit Narayan
5:09तुरुरु तू तू तुरु तुरुरु तू तू तुरु तुरुरु तू तू तुरु तुरुरु तू तू तुरु रु रु रु रु रु रु रु रु फूल कली चाँद सितारे फूल कली चाँद सितारे ये सब क्या है नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे खुशबु पवन रंग नज़ारे खुशबु पवन रंग नज़ारे ये सब क्या है नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे आ आ आ आ आ आ आ आ दिल के सफ़र मे बच बच के चलना आता है यारा मुझको संभलना में जो गिरु मुझको थाम लेना दीवानेपन से मत काम लेना सच्चा लगे है सपना सुहाना अच्छा लगे है बहो मे आना धूप घटा छाँव शरारे धूप घटा छाँव शरारे ये सब क्या है नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे मारी गयी में इस भोलेपन मे तस्वीर तेरी मेरे नयन मे चाहोगे ऐसे तुम मुझको कब तक सूरज रहेगा अंबर मे जब तक झूठा कोई भी वादा ना करना मेरे लिए ही सजना सवरना झील कमल मौज किनारे झील कमल मौज किनारे ये सब क्या है हो नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे फूल कली चाँद सितारे खुसबु पवन रंग नज़ारे ये सब क्या है नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे