Phool Kali Chand

Phool Kali Chand

Udit Narayan

Длительность: 5:49
Год: 1994
Скачать MP3

Текст песни

तुरुरु तू तू तुरु तुरुरु तू तू तुरु
तुरुरु तू तू तुरु तुरुरु तू तू तुरु
रु रु रु रु रु रु रु रु

फूल कली चाँद सितारे
फूल कली चाँद सितारे
ये सब क्या है
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे

खुशबु पवन रंग नज़ारे
खुशबु पवन रंग नज़ारे
ये सब क्या है
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे

आ आ आ आ आ आ आ आ

दिल के सफ़र मे बच बच के चलना
आता है यारा मुझको संभलना
में जो गिरु मुझको थाम लेना
दीवानेपन से मत काम लेना
सच्चा लगे है सपना सुहाना
अच्छा लगे है बहो मे आना

धूप घटा छाँव शरारे
धूप घटा छाँव शरारे
ये सब क्या है
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे

मारी गयी में इस भोलेपन मे
तस्वीर तेरी मेरे नयन मे
चाहोगे ऐसे तुम मुझको कब तक
सूरज रहेगा अंबर मे जब तक
झूठा कोई भी वादा ना करना
मेरे लिए ही सजना सवरना

झील कमल मौज किनारे
झील कमल मौज किनारे
ये सब क्या है
हो नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
फूल कली चाँद सितारे
खुसबु पवन रंग नज़ारे
ये सब क्या है
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे
नाम तुम्हारे नाम तुम्हारे