Saanson Ka Chalna (Remix)

Saanson Ka Chalna (Remix)

Udit Narayan

Длительность: 6:42
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

साँसों का चलना, दिल का मचलना
साँसों का चलना, दिल का मचलना
जिस की बदौलत है
तेरी मोहब्बत है, हो-हो, तेरी मोहब्बत है

ख़्वाबों में आना, आ के सताना
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिस की शरारत है
तेरी मोहब्बत है, ओ-ओ, तेरी मोहब्बत है

साँसों का चलना, दिल का मचलना
साँसों का चलना, दिल का मचलना
जिस की बदौलत है
तेरी मोहब्बत है, तेरी मोहब्बत है

तेरे जैसा नहीं कोई, नहीं कोई, मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरा हँसना, तेरा चलना, नहीं देखी मैंने ऐसी अदा
तेरे जैसा नहीं कोई, नहीं कोई, मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरा हँसना, तेरा चलना, नहीं देखी मैंने ऐसी अदा

ये ख़ुशबू, ये आँखें, ये चेहरा, तू लगती है कमसिन परी
मैं होता अगर कोई शायर तो करता कोई शायरी

गेसू गिराना, दामन में आना
गेसू गिराना, दामन में आना
किस की इनायत है?
तेरी मोहब्बत है, हो-हो, तेरी मोहब्बत है

ख़्वाबों में आना, आ के सताना
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिस की शरारत है
तेरी मोहब्बत है, ओ-ओ, तेरी मोहब्बत है

तेरे चर्चे, तेरी यादें, तेरी बाँहों में खोई रही
तेरा जल्वा नज़र में था, मैं तो जागी या सोई रही
तेरे चर्चे, तेरी यादें, तेरी बाँहों में खोई रही
तेरा जल्वा नज़र में था, मैं तो जागी या सोई रही

मेरी धड़कनों पे लिखी है कहानी तेरी, जान-ए-जाँ
मैं होने लगी धीरे-धीरे दीवानी तेरी, जान-ए-जाँ

इस ज़िंदगी को, दीवानगी को
इस ज़िंदगी को, दीवानगी को
जिस की ज़रूरत है
तेरी मोहब्बत है, ओ-ओ, तेरी मोहब्बत है

साँसों का चलना, दिल का मचलना
साँसों का चलना, दिल का मचलना
जिस की बदौलत है
तेरी मोहब्बत है, हो-हो, तेरी मोहब्बत है

ख़्वाबों में आना, आ के सताना
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिस की शरारत है
तेरी मोहब्बत है, ओ-ओ, तेरी मोहब्बत है

साँसों का चलना, दिल का मचलना
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिस की बदौलत है
तेरी मोहब्बत है, ओ-ओ, तेरी मोहब्बत है