Tum Bin Na Hum Jee Sakenge (From "Mere Jeevan Saathi")

Tum Bin Na Hum Jee Sakenge (From "Mere Jeevan Saathi")

Udit Narayan

Длительность: 6:25
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
एहसास दिल को होने लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
ये दूरियाँ लगती सितम
आग़ोश में भर लो सनम
जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे

ये लम्हे यही पे ठेहेर जाने दो
हमे टूट के तुम बिखर जाने दो
जवान धडकनों में उतर जाने दो
हदों से भी आगे गुज़र जाने दो
तन्हाइयों का केहना यही है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे

अब ज़िंदगी में तमन्ना नहीं है
तुम आ गए हो, तुम आ गए हो
बरसो से प्यासी हमारी नज़र में
तुम छा गए हो, तुम छा गए हो
हर आरज़ू को ये लगने लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
एहसास दिल को होने लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे

हम जिस्मो जान से लीपट जाए ऐसे
फूलों मैं खुशबू सिमट जाए जैसे
साँसों को छु ले साँसों से आके
सब कुछ भुला के तुम में समाके
नज़दीकियों ने भी हुमसे कहा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
एहसास दिल को होने लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे

ये लम्हे यही पे ठेहेर जाने दो
हुमे टूट के तुम बिखर जाने दो
जवान धडकनों में उतार जाने दो
हद्दों से भी आगे गुजर जाने दो
हमको यकीन ये होने लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
हो हो हो हो हो

हा तुम बिन ना हम जी सकेंगे
हा तुम बिन ना हम जी सकेंगे
तुम बिन ना हम जी सकेंगे
तुम बिन ना हम जी सकेंगे