Tasveer (From "Mere Jeevan Saathi")
Alka Yagnik
6:07जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे एहसास दिल को होने लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे ये दूरियाँ लगती सितम आग़ोश में भर लो सनम जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे ये लम्हे यही पे ठेहेर जाने दो हमे टूट के तुम बिखर जाने दो जवान धडकनों में उतर जाने दो हदों से भी आगे गुज़र जाने दो तन्हाइयों का केहना यही है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे अब ज़िंदगी में तमन्ना नहीं है तुम आ गए हो, तुम आ गए हो बरसो से प्यासी हमारी नज़र में तुम छा गए हो, तुम छा गए हो हर आरज़ू को ये लगने लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे एहसास दिल को होने लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे हम जिस्मो जान से लीपट जाए ऐसे फूलों मैं खुशबू सिमट जाए जैसे साँसों को छु ले साँसों से आके सब कुछ भुला के तुम में समाके नज़दीकियों ने भी हुमसे कहा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे एहसास दिल को होने लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे ये लम्हे यही पे ठेहेर जाने दो हुमे टूट के तुम बिखर जाने दो जवान धडकनों में उतार जाने दो हद्दों से भी आगे गुजर जाने दो हमको यकीन ये होने लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे जब से मिले हो तुम ऐसा लगा है के तुम बिन ना हम जी सकेंगे हो हो हो हो हो हा तुम बिन ना हम जी सकेंगे हा तुम बिन ना हम जी सकेंगे तुम बिन ना हम जी सकेंगे तुम बिन ना हम जी सकेंगे